PUBG ने 8 दिन में बंद किये 1 मिलीयन से ज्यादा अकाउंट

                                   

PUBG mobile suspends over 1.2 million accounts for cheating



Player Unknown Battleground  PUBG गेम भारत सरकार ने सितम्बर 2020 से भारत में बंद कर दिया है PUBG पुरे विश्व का सबसे पसंदीदा गेम है पुरे विश्व में इस गेम के 600 Million यूजर्स है. पर जबसे भारत में ये गेम बंद हुआ हैं PUBG कॉर्पोरेशन इसमे लागतात सुधारणा कर रही है ताकी वो जल्द से भारत में वापस आ सके अभी फिलाल PUBG कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिसिअल ट्विटर अकाउंट पर एक बडी घोषणा कि हैं कि उन्होने जनवरी 8 से लेकर जनवरी 14 तक कुल 1,217,342 million अकाउंट बंद कर दिये है जो गेम में हॅक का इस्तेमाल करते थे.


किस प्रकार के अकाउंट को किया बंद -
        
PUBG कॉर्पोरेशन के रिपोर्ट के अनुसार जो अकाउंट बंद किये गये हैं उसमे
24% - Auto Aim Hack
24% - Changing Character Hack
22% - X- ray Vision Hack
12% - Speed Hack
07% - Area Damage Hack का जिकर किया है.


PUBG कॉर्पोरेशन रिपोर्ट -

PUBG कॉर्पोरेशन के रिपोर्ट में बंद किये गये अकाउंट कोनसे लेव्हल पर थे इसका भी डेटा दिया है जिसमेसे

38% - BRONZE
11% - GOLD
  9% - PLATINUM
12% - DIAMOND
10% - CROWN
10% - ACE
  3% - CONQUER   लेवल के खिलाडी थे.


कब आयेगा वापस PUBG मोबाईल इंडिया -

जबसे भारत सरकार ने PUBG गेम को भारत में बंद किया तबसे PUBG कॉर्पोरेशन भारत सरकार बात करने  कि गुजारिश कर रही है कुछ ही दिन पहले PUBG कॉर्पोरेशन ने PUBG इंडिया कि घोषणा कि थी जिसका ट्रेलर भी लाँच किया था तबसे PUBG इंडिया के लाँच को लेका कई अफवाये उठ राही है पर फिलाल PUBG कॉर्पोरेशन ने PUBG इंडिया के लाँच को लेकर कोई भी ऑफिसिअल स्टेटमेंट नाही दि है फिलाल PUBG भारत में PUBG के कोरिया Version को खेला जा राहा है.


FAU-G Vs PUBG -


FAUG जो कि एक Action Game  है ये भारत में 26 जनवारी 2021 को release होने वाला है.जिसका 
Pre-Registration भी प्ले स्टोर पर शुरु है.कहा जाता है कि ये गेम PUBG को टक्कर दे सकता है बाकी ये गेम हम भारत वासी योंके अपॆक्षा पर खरा उतरेगा कि नाही ये तो 26% जनवारी को पता चलेगा.